Search Any Story

हंस-हंस कर | Hindi Jokes #12

1. मम्मी (बेटे से) - तुमने रुपए(कागज के नोट) क्यों खा लिए जो मैंने दिए सुबह दिए थे?

बेटा - आपने ही तो कहा था कि रुपए मेरे लंच के लिए है, इसलिए मैं उन्हें खा गए।

हा हा हा ...

Hindi Jokes #12


2. टीचर (टीटू से) - बिजली कहाँ से आती है?

टीटू - सर! मामाजी के यहाँ से।

टीचर - वो कैसे?

टीटू - जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं, "सालों ने फिर बिजली काट दी।"

हा हा हा ... 


3. टीचर (मोहन से) - मुझे हिंदी में एक लंबा सा शब्द बताओ?

मोहन - रबड़!

टीचर - कैसे?

मोहन - रबड़ को जितना खींचो, उतना लंबा होता जाएगा।

हा हा हा ... 


आशा करती हूं कि आपको इस जोक्स को पढ़कर मजा आया होगा। यदि हां तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले। हमने यह जोक्स इंटरनेट से लिए हैं।  अगर आप लोगों के पास भी कुछ जोक्स है तो हमें लिखकर जरूर भेजिएगा, हमारे इस ईमेल पर।
अपना ख्याल रखिए खुश रहिए!
धन्यवाद!!

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.