सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम॥
सुबह सुबह ले शिव...॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय...
खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम।
देवो के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम॥
सुबह सुबह ले शिव...॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय...
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारो धाम।
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम॥
सुबह सुबह ले शिव...॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय...
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम॥
सुबह सुबह ले शिव...॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय...
Lyrics - Nand Lal Pathak
Bhajan From - (Shiv Mahima) T-Series

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.