Search Any Story

Showing posts with label HindiRiddles. Show all posts
Showing posts with label HindiRiddles. Show all posts

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #14

1. खाने के लिए मुझे,
लोग हैं खरीदते,
पर कभी भी वह,
मुझे खा नहीं पाते,
बताओ क्या हूं मैं?

KWStoryTime_HindiRiddles

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #13

1. लाल डब्बे में है,
पीले पीले खाने,
उन खानों में है,
मोती जैसे लाल दाने,
बताओ क्या हूं मैं?

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #12

1. मेरा शरीर पतला है,
नन्ही सी मेरी आंख है,
कोई भी फर्क मुझे ना पड़ता,
ना कभी मैं चिल्लाता हूं,
बताओ क्या हूं मैं?

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #11

1. बोर्ड गेम खेलते समय,
तुम्हारे लिए में दोस्त हूं,
आंखों वाला मैं हूं एक दोस्त,
हिलाने फेंकने पर लुढ़कता हूं,
बताओ क्या हूं मैं?

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #10

1. लंबी जीभ के उपयोग से,
पेड़ की पत्तियां खाता हूं,
ऊपर चढ़ने की जरूरत नहीं,
लंबी गर्दन पुल बन जाता है,
बताओ क्या हूं मैं?

BestHindiRiddlesOfTheWorld

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #9

1. ऊपर उठती नीचे जाती,
आसमान और धरती की ओर,
चरणों मुझ पर और मजे लो,
बच्चों को खूब भाती हूं,
बताओ क्या हूं मैं?

HindiRiddles_KWStoryTime

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #8

1. देश और रेगिस्तान दिखाओ,
पर मेरे पास रेत नहीं,
पर्वत कहां यह दिखाता,
लेकिन मैं कोई गाइड नहीं,
बताऊं क्या हूं मैं?

HindiRiddles_KwStorytime

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #7

1. सब पसंद करते हैं मुझे,
पर मुझे पालतू नहीं बना सकते,
पक्षी हूं तो पैरों वाला,
पर मैं उड़ नहीं सकता,
काला सफेद रंग है मेरा,
दूर-दूर तक तैर में सकता,
बताओ क्या हूं मैं ?

BestHindiRiddles_KwStoryTimes


बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #6

1. मैं छोटा हूं पर पक्का हूं,
मेरी पसंदीदा स्थान टेबल है,
मुझे सुबह और शाम प्यारे हैं,
क्योंकि तब सब को मेरी जरूरत है,
बताओ क्या हूं मैं?


बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #5

1.जितना काम करते हो,
उतना ही खा जाता हूं,
मुझे पूरा बनाते हो,
तो तुम्हें साफ रखता हूं,
बताओ क्या हूं मैं?


बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #4

1. महल बनाने में उपयोग होता,
लेकिन तुम्हारे हाथों में टूट जाता,
समुद्र किनारे पाया जाता,
जमीन पर चारों ओर फैलाया जाता,
बताओ क्या हूं मैं?


HindiRiddles_KWStoryTime

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #3

1. सोते समय भी जाता हूं,
पोछते समय गंदा हो जाता हूं,
हर घर में पाया जाता हूं,
काम सभी के मैं आता हूं,
बताओ क्या हूं मैं?

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #2

1. मेरे संग बाहर खेलो, मेरे धागे मत उलझाओ...
नाचते हुए मुझे ऊपर देखो, तेज दौड़ने के लिए धागे छोड़ो।
बताओ क्या हूं मैं?

बताओ तो जाने? | Hindi Riddle #1

1. रिंग है पर उंगलियां नहीं,
पूरे समय तक बैठा रहता,
लेकिन आजकल मैं भी,
तुम्हारे संग ही चला करता,
बताओ क्या हूं मैं?