1. ऊपर उठती नीचे जाती,
आसमान और धरती की ओर,
चरणों मुझ पर और मजे लो,
बच्चों को खूब भाती हूं,
बताओ क्या हूं मैं?
2. आसमान की एक चीज हूं,
रात में चमकीली दिखता हूं,
लेकिन मैं तारा नहीं,
पृथ्वी का उपग्रह कह लाता हूं,
बताओ क्या हुआ?
3. पानी से भरा होता हूं,
लेकिन मैं शावर नहीं,
मौज में तुम रख सकते हो,
सुंदर फूलों के गुच्छे,
बताओ क्या हूं मैं?
.
.
.
.
.
.
.
.
पहेलियों के उत्तर नीचे दिए हुए हैं -
1. सी-सो झूला
2. चांद
3. गुलदस्ता
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.