उन्होंने अपना सामान बांधा, अंगूठी ली, अपनी मां से आशीर्वाद लिया और बादशाह के राज्य के लिए रवाना हो गए।
राजधानी में पहुंचकर महेश दास आश्चर्यचकित रह गए। बाजारों की चकाचोंध और रौनक उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। बाजारों में बिकते रंग-बिरंगे वस्त्र, गहने, ऊन से बनी टोपियां, यह सब देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गयी। बड़े-बड़े ऊंट, पानी बेचने वालों की आवाजें, जादूगरों द्वारा जुटाई गई भीड़, मंदिरों से आती आवाज़े, सब उन्हें आकर्षित कर रही थी।
लेकिन महेश अपनी यात्रा के मकसद को बिना भूले महल की तरफ चल दिया। महल के द्वार पर की गई सुंदर नक्काशी को देखकर महेश को लगा कि यह बादशाह के महल का प्रवेश द्वार है, लेकिन वह तो शाही दरबार का बाहरी छोर था। महेश जब महल के द्वार पर पहुंचा तो द्वारपाल ने उनका रास्ता रोकते हुए पूछा- "कहां जा रहे हो?"
“मैं बादशाह सलामत से मिलने आया हूं।” महेश ने शांतिपूर्वक उत्तर दिया।
द्वारपाल ने कहा "मूर्ख, तुम क्या सोचते हो कि बादशाह अकबर को केवल यही कार्य रह गया है, कि वो हर किसी के साथ मुलाकात करते रहें।" उसने महेश को वहां से लौट जाने के लिए कहा। लेकिन जैसे ही महेश ने अकबर की दी हुई शाही अंगूठी निकाली, सैनिक चुप हो गया! एक दूसरे सैनिक ने राजसी मोहर को पहचान लिया।
यह देख कर उसने महेश को अंदर जाने की आज्ञा दी, पर वह उसे ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहता था। उसने तब महेश से कहा कि तुम एक शर्त पर अंदर जा सकते हो। “तुम्हें बादशाह से जो भी मिलेगा तुम मुझे उसका आधा दोगे।”
महेश ने मुस्कुराते हुए कहा, "ठीक है, और वहां से चला गया।" महेश उस सैनिक को सबक सिखाना चाहता था ताकि वह फिर भ्रष्ट कार्य ना करे।
महेश राजकीय बगीचों से होता हुआ, जहां ठंडे पानी के फव्वारे थे, पूरी हवा में गुलाब की महक थी, ठंडी हवा बह रही थी, एक आलीशान भवन तक पहुंचा। जहां पर सभी दरबारी महंगे वस्त्र पहने हुए थे। उन सब को देख कर महेश दंग रह गया।
अंत में उसकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, जो एक ऊंचे आसन पर बैठे थे, जो कि सोने से बना हुआ था और उस पर हीरे मोती जड़े थे, उसे देखकर महेश को समझते देर नहीं लगी कि यही अकबर हैं।
दरबारियों को पीछे धकेलता हुआ बादशाह के तख्त तक जा पहुंचा और बोला- “हे बादशाह आप की शान में कभी कोई कमी ना आए” अकबर मुस्कुराए और बोले, “बताओ तुम्हें क्या चाहिए? महेश, बोला, “मैं यहां आपके बुलाने पर आया हूं और यह कहते हुए उसने वह अंगूठी बादशाह को वापस कर दी जो कुछ साल पहले बादशाह ने उसे दी थी।
अकबर ने हंसते हुए महेश का स्वागत किया और पूछा, “मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं, तुम्हें क्या दे सकता हूं?” दरबारी उस अजीब से दिखने वाले व्यक्ति को देखकर हैरान थे। आखिर यह कौन है, जिसे बादशाह इतना सम्मान दे रहे हैं। महेश ने कुछ पल सोचा और कहा “आप मुझे 100 कौड़े मारने की सजा दीजिए।”
यह सुनकर दरबार में सन्नाटा छा गया। बादशाह अचरज से बोले, “क्या कहते हो?” तुमने तो कुछ गलत नहीं किया जिसके लिए तुम्हें सौ कोड़े दिए जाएं।”
“क्या बादशाह सलामत मेरी दिली इच्छा को पूरा करने के वायदे से पीछे हट रहे हैं?”
“नहीं, एक राजा कभी अपने शब्दों से पीछे नहीं हटता।”
अकबर ने बड़े हिचकिचाते हुए सैनिक को आदेश दिया कि महेश को सौ कोड़े लगाए जाएं।” महेश ने अपनी पीठ पर हर कोड़े का वार बिना किसी आवाज के सहन किया।
जैसे ही पचासवां कोडा महेश की पीठ पर पड़ा, वह एकदम अलग कूद कर चिल्लाया - “रुको”।
तब अकबर भी हैरान होते हुए बोले “अब तुम्हें समझ आया कि तुम कितने पागल हो?”
"नहीं जहांपना" महेश दास ने कहा। मैं जब महल में आपको देखने आना चाहता था तब मुझे महल के अंदर आने की आज्ञा इसी शर्त पर मिली थी कि मुझे आपसे जो भी कुछ मिलेगा उसका आधा उस सेवक को दिया जाएगा इसलिए कृपा करके बाकी कोड़े उसे लगाए जाएं।
पूरा दरबार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा, जिसमें अकबर की हंसी सबसे ऊंची थी। इसी के साथ, उस सैनिक को दरबार में आकर अपनी घूस लेने की आज्ञा दी गयी।
अकबर ने महेश से कहा, "तुम अब भी इतने ही बहादुर हो जितने पहले थे, लेकिन तुम पहले से भी चालाक हो गये हो। मैं इतने प्रयत्नों के बावजूद भी अपने दरबार से भ्रष्टाचार नहीं हटा सका, लेकिन तुम्हारी छोटी-सी चालाकी से लालची दरबारियों को सबक मिल गया। इसलिए आज से मैं तुम्हें “बीरबल” के नाम से पुकारूंगा और तुम दरबार में मेरे साथ बैठोगे और हर बात में मुझे सलाह दोगे।"
इस तरह महेश दास को बीरबल का नाम मिला और साथ ही उनकी नियुक्ति अकबर के दरबार में हो गए।
शिक्षा :-
प्यारे दोस्तों!! "अपने सिद्धांतो और विचारो को हमेशा अच्छा रखे और हमेशा उनका पालन करें!"
यदि आपको यह कहानी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं। अगर आप लोगों के पास भी अकबर-बीरबल की मजेदार कहानियां हो तो हमें लिखकर भेजना ना भूले। दोस्तों! हमारी वेबसाइट को आपके सहयोग और प्यार की जरूरत है, इसलिए हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले। आप सभी के सहयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद।
हम जल्द ही आपसे अगली कहानी के साथ मिलेंगे। तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहें।
Story By :- Akbar Birbal Stories
Post By :- Khushi
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.