एक बार राम और श्याम नाम के दो मछुआरे थे, वह रोज नदी में मछलियां पकड़ने जाते थे। मछलियों को बेचकर जो रुपए मिलते उससे वह अपना घर चलाते।
हर दिन राम पूरी तैयारी के साथ मछलियों को पकड़ने के लिए समय पर पहुंच जाता, वह अपने साथ काटा और बाकी सभी सामान लेकर आता। वहीं दूसरी ओर श्याम आराम से आता और पूरी तैयारी से नहीं पहुंचता।